अभिनव स्कूल जफराबाद में बच्चों को मिलेगी कानवेन्ट स्कूलों की तरह शिक्षा एवं व्यवस्था

जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला नासही में पुलिस चौकी के पास स्थित प्राथमिक स्कूल को जिला प्रशासन द्वारा अभिनव स्कूल (मॉडल स्कूल) घोषित करने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के विकास एवं सुधार के लिए कवायद शुरू कर दी है। इस परिप्रेक्ष्य में शनिवार को स्कूल के प्रागंण में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों एवं अभिभावकों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी राजेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, नागरिकों तथा स्कूल के स्टाफ से हर संभव मदद करने की अपील की। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभिवन (मॉडल स्कूल) होने के बाद क्षेत्र के बच्चों को भी कानवेन्ट व नर्सरी स्कूलों की तरह शिक्षा एवं व्यवस्था उपलब्ध होगी। उन्होंने अध्यापक हाशिम अंसारी एवं अपने अधीनस्थ डा0 के0पी0 सिंह एवं संजय सिंह के साथ क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों से सम्पर्क कर अभिनव स्कूल (मॉडल स्कूल) हेतु सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि इस स्कूल के बच्चों को कानवेन्ट स्कूलों की भांति अच्छी शिक्षा व व्यवस्था प्रदान किया जा सके। इस मौके पर उपस्थित जफराबाद नगर पंचायत की अध्यक्ष रेखा बरनवाल ने विद्यालय के विकास एवं सुधार के दृष्टिगत बच्चों को बैठने के लिए 15 सेट बेंच एवं विद्यालय हेतु अपेक्षित विकास कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी राजेश कुमार गुप्ता ने 15 हजार रूपये का सहयोग किया। ए0बी0आर0सी0 रूद्रसेन सिंह, दिनेश सिंह तथा यशवन्त सिंह ने बच्चों को प्रार्थना एवं शारीरिक शिक्षा हेतु ड्रम सेट उपलब्ध कराने तथा विद्यालय की अध्यापिका मालविका, लीना सिंह, नीता पाल, निवेदिता, गौरी देवी, मीना बरनवाल, अन्जू सिंह तथा सुषमा ने पॉच-पॉच हजार रूपया सहयोग के रूप में प्रदान करने का आश्वासन दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका छाया सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के विकास एवं सुधार के लिए 10 हजार रूपये का सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमोद बरनवाल, राजमन, वेद प्रकाश, शैलेन्द्र सिंह, अमृत बरनवाल, शीतला प्रसाद गिरि, अरूण सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावक एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related

news 2274019943962380331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item