सांसद के पी सिंह ने वितरित किया निःशुल्क गैस कनेक्शन

जौनपुर।  भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह में मल्हनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोधापुर में अनेक पात्रों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किया।समारोह को बतौर मुख्या अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह में कहा कि उज्जवला योजना की शुरुआत कर भाजपा ने साबित कर दिया कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। उज्जवला योजना के द्वारा गरीब महिलाओं को जल्द ही मिटटी के चूल्हे से आज़ादी मिल पाएगी। पहले गरीब महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं से जूझना पड़ता था। विशेषज्ञों के मुताबिक़ रसोई में खुली आग के धुएं में एक घंटे बैठने का मतलब है 400 सिगरेट का धुआं सूंघना, मोदी सरकार ने उज्जवला सरकार ने उज्जवला योजना के द्वारा इस समस्या का समाधान किया है। उक्त अवसर पर सांसद श्री सिंह ने जनता की समस्याएं भी सुनी व मौके पर ही अनेक ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं की स्थिति सुधारने हेतु अनेक योजनाओं को चला रही है।जिसमे उज्जवला योजना के साथ ही साथ सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के द्वारा महिलाओं की स्थिति को सुधारने का कार्य किया है।उन्होंने लोगो से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुशहाल सिंह व संचालन नवराज गुप्ता ने किया। सिद्धार्थ गैस एजेंसी के मालिक एवं आयोजक संजय सिंह गुड्डू व प्रमोद यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर राजकुमार मौर्या, सिद्धार्थ सिंह, महेश मौर्या, नरेंद्र, गुड्डू, गिरीश यादव कृष्ण कुमार सिंह समेत भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह " रिंकू" ने दी।

Related

news 1121571182219978402

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item