कार्पोरेट के हाथों गिरवी हो गयी पत्रकारिताः डा. तुलसी दास मिश्र

भाषा के प्रति काफी सावधान रहें सम्पादक व संवाददाताः केडीएन राय 
गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पं.) ने संयुक्त रूप से मनायी हिन्दी पत्रकारिता दिवस
    जौनपुर। आज पत्रकारिता कार्पारेट जगत के हाथों गिरवी हो गयी है तथा जनहित पीछे कर दिया गया है। स्वतंत्रचेता सम्पादक की हैसियत एक कर्मचारी की रह गयी है। प्रबन्ध तंत्र जो चाहता है, समाचार पत्र में वही छपता है। समाचार पत्र अर्थ का साधन बन गया है। 60-40 प्रतिशत की आचार संहिता कूड़ेदान में फेंक दी गयी है। उक्त बातें डा. तुलसी दास मिश्र विभागाध्यक्ष जनसंचार विभाग सम्पूर्णानन्द संस्कृति विश्वविद्यालय वाराणसी ने कही। वे यहां हिन्दी पत्रकारिता दिवस 190वीं वर्षगांठ पर गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पं.) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में बतौर अतिथि थे। इसी क्रम में वाराणसी से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार सम्पादक कृष्ण देव नारायण राय ने अखबार की भाषा शैली को रेखांकित करते हुये कहा कि पाठक वर्ग हर बौद्धिक क्षमता का है। वह समाचार पत्र में आमजन के बीच की बोलचाल की भाषा पसन्द करता है। उसे जयशंकर प्रसाद की संस्कृतनिष्ठ साहित्यिक भाषा नहीं चाहिये, इसलिये भाषा के प्रश्न पर सम्पादकों व संवाददाताओं को सावधान रहना चाहिये। वाराणसी के वरिष्ठ संवाददाता दीनबन्धु राय ने कहा कि समाचार में सत्यता, जनहित व संक्षिप्तता का ध्यान अवश्य रखना चाहिये। खबरों का अनावश्यक विस्तार अनुचित है।  इसके पहले मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय ने कहा कि 30 मई 1826 को पं. जुगल किशोर शुक्ल द्वारा उदण्त मार्तण्ड प्रकाशित किया गया लेकिन तत्कालीन शासन-प्रशासन और सरकार का शिकार होकर 11 दिसम्बर 1927 को बंद हो गया, क्योंकि वह सूचना व शिक्षा देने के साथ जनमानस में लोक जागरण का कार्य भी कर रहा था। शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने हिन्दी के शुद्ध प्रयोग पर बल देते हुये कहा कि देश की कान्वेंट एजूकेशन हमारी नयी पीढ़ी को न हिन्दी सीखने दे रही है और न ही अंग्रेजी। हमारी कार्यशालाओं में विदेशी अतिथि हमसे अच्छी हिन्दी बोलते हैं। इसके अलावा सम्पादक जय प्रकाश मिश्र, अजय पाण्डेय, सम्पादक रामजी जायसवाल, सुबास पाण्डेय, डा. गुलाब मौर्य, संजय अस्थाना, डा. यशवंत सिंह, अनिल दूबे आजाद सहित अन्य वक्ताओं ने अपना सारगर्भित विचार व्यक्त किया। नगर के एक होटल में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष जय आनन्द व गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला ने संयुक्त रूप से किया जबकि संचालन की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय ने निभायी। इस अवसर पर समूह सम्पादक कैलाशनाथ, कैलाशनाथ मिश्र, प्रमोद जायसवाल, रमेश सोनी, डा. दिनेश तिवारी, डा. सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, वीरेन्द्र मिश्र विराट, ओम प्रकाश पाण्डेय, अजीत सोनी, दीपक चिटकारिया, रमेश यादव, डा. अनिल यादव, विपिन मौर्य, विनोद यादव, अखिलेश यादव, मनीष मिश्र, श्याम रतन श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, सरोज श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप चौधरी, आरिफ अंसारी, लक्ष्मी मौर्य, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, लालजीत डेमोस, कमलेश यादव, कुमार कमलेश, संजय चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे।


Related

Samaj 5171851497528881848

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item