श्री सर्वेश्वरी समूह ने मरीजों में बांटा फल, पंखा, बिस्कुट
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_819.html
जौनपुर। सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा के बैनर तले जिला अस्पताल के पुरूष व महिला वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को हाथ का पंखा, फल, बिस्कुट वितरित किया गया। इसके पहले समूह के स्वयंसेवक प्रातः 9 बजे बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे जहां प्रत्येक वार्ड में जाकर एक-एक मरीजों को उपरोक्त सामग्री बांटा गया। इसकी शुरूआत अघोरेश्वर भगवान राम तथा गुरूपद बाबा संभव राम के जयघोष से हुआ जहां शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों व असहायों की सेवा एवं सहायता ही सबसे बड़ा धर्म है। महाप्रभु भगवान अवधूत राम ने इसी उद्देश्य से श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा. अरविन्द सिंह, व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, राणा प्रताप सिंह, समरजीत सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, अजीत प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्रमोद जायसवाल, लालता प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अश्वनी सिंह, राम बहाल, अनूप सिंह, अजीत रावत, रवि श्रीवास्तव उपस्थित रहे।