चारागाह की जमीन पर बना लिया गया पक्का मकान

दोषियों के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
ग्राम प्रधान को पदच्युत करने की उठी बुलन्द आवाज

    जौनपुर। जनपद के शाहगंज (सांधी) में चारागाह की जमीन पर अवैध ढंग से पक्का मकान बनाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला तब सामने आया जब गांव के दर्जन भर लोगों ने जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुये पत्रक सौंपा और कार्यवाही करते हुये ग्राम प्रधान को उनके पद से हटाने की मांग किया। जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के अनुसार वर्ष 2000-2005 की प्रधान वंदना सिंह रहीं। आरोप है कि पद का दुरूपयोग करते हुये उन्हांने चारागाह की जमीन पर अवैध ढंग से पक्का मकान बनवा लिया है। इतना ही नहीं, शेष भूमि पर उनके सहयोगियों का कब्जा हो गया है। हद तो तब नजर आयी जब किसी ने इसकी शिकायत कहीं नहीं की। इतना ही नहीं, राजस्व अधिकारी व कर्मचारी इनके दबाव में रहे। वर्ष 2010 में इनकी बादशाहत खत्म हुई तो तत्कालीन प्रधान अजय सिंह ने तहसीलदार न्यायिक शाहगंज में वाद दायर किया जो विचाराधीन है। वर्तमान में वंदना पुनः प्रधान निर्वाचित हुईं जिसके चलते मामला ठण्डे बस्ते में चला गया। इसी को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये उक्त प्रकरण की जांच करने, दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने एवं वर्तमान प्रधान को पदच्युत करने की मांग किया है। शिकायत करने वालों में शिव कुमार सिंह, भूलन सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, अजय सिंह, अजीत सिंह सहित अन्य प्रमुख रहे।

Related

news 2654457576557857297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item