सांसद के पी सिंह कल दिखाएँगे बेगमपुरा एक्सप्रेस को हरी झंडी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_780.html
जौनपुर। भाजपा सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर के सिटी स्टेशन पर कलदोपहर 1 बजे वाराणसी से चलकर जम्मूतवी स्टेशन को जाने वाली बेगमपुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।ज्ञात हो कि काफी समय से जनता के द्वारा लगातार जौनपुर में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी। जिस सम्बन्ध में भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से से मुलाक़ात कर उक्त ट्रेन का ठहराव जौनपुर के सिटी स्टेशन पर करने की मांग की थी। जिसको मानते हुए रेल मंत्री ने सांसद के पी सिंह की इस मांग पर मुहर लगा दी।
बेगमपुरा का ठहराव जौनपुर के सिटी स्टेशन पर करने पर सांसद के पी सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त ट्रेन का ठहराव जौनपुर में हो जाने से लोगो में ख़ुशी व्याप्त है व लोगो ने सांसद के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह "रिंकू" ने दी।