उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक में सम्पन्न:
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_773.html
जौनपुर .जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीडा एवं उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा अपने समस्याओं को जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मौके पर भी निस्तारण भी कराया। उद्योग विभाग द्वारा पिछली बैठक में आये प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी दिया तथा बिन्दुवार एजेण्डा भी प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने मेसर्स अर्चना इण्टरप्राइजेज, औद्योगिक आस्थान जगदीशपट्टी के प्रकरण के निस्तारण के लिए शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीडा में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं इसीप्रकार सभी पेट्रोलपम्प/व्यवसायिक प्रतिस्ठानों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। लालता प्रसाद के प्रकरण को बैंक आफ इंडिया से वार्ता कर निस्तारण कराने का निर्देश एचपी सिंह को दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर पी सिंह यादव, सहायक श्रमायुक्त बीएन दूबे, जिला अग्निशमन अधिकारी के के ओझा, अनिल सिंह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्र भान सिंह इन्दु, सीडा अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अधि.अभि. विद्युत एके मिश्र, बी बी सिंह, अधि.अभि. लोनिवि कृष्ण गोपाल सारस्वत, अधि.अभि. नगर पालिका संजय शुक्ला, अरविन्द सिंह, डा. ज्ञानप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।