संगीता बनायी गयीं वैश्य एकता परिषद की महिला नगर अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_771.html
जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक महिला जिलाध्यक्ष डा. मंजू जायसवाल के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल उपाध्यक्ष श्याम चन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक में डा. मंजू जायसवाल ने संगीता जी को नगर अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने संगठन को मजबूत करने के लिये 31 में से 10 वार्ड की घोषणा किया। महिला जिलाध्यक्ष डा. जायसवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण होना चाहिये। मनोनीत नगर अध्यक्ष संगीता ने कहा कि वैश्य परिवार की जिस कन्या का विवाह धन के नाते नहीं हो पायेगी, ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनका विवाह कराने का काम करूंगी। अन्त में मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य एकता परिषद बहुत ही मजबूत स्थिति में कार्य कर रहा है। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने किया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अनुज गुप्ता, हेमन्त जायसवाल, रमाशंकर सेठ, रवि गुप्ता, अश्वनी जायसवाल, विकास अग्रहरि, राधेश्याम जायसवाल, राजेश जायसवाल, इन्द्रजीत गुप्ता, शिवा गुप्ता, अवधेश गिरि, कन्हैया गुप्ता, सियाराम गुप्ता, सन्तोष अग्रहरि, सन्देश साहू, मुकेश साहू, राजेश अग्रहरि उपस्थित रहे।