डीएम ने पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया शुभारंभ

 जौनपुर।  29 मई से 3 जून 2016 तक पूर्व चक्रों की भांति सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाया जाने का निर्णय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। आज जिला चिकित्सालय परिसर में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के कर कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया शुभारंभ। इसके बाद जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में किनारे पडे गंदगी को अच्छी तरह साफ करवाने का निर्देश का दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा रविन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त अभियान में 0-5 वर्ष के 703509 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 1909 पोलियों बूथों की स्थापना की गयी है तथा 5727 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चों को 30 मई से 3 जून तक 1218 टीमें द्वारा कुल 694211 आवासों को आच्छादित कर बच्चांे को पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाकर घर-घर पोलियों की खुराक पिलाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, सीएमएस डा. एस.के. पाण्डेय, जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. लिली श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण डा. आई.एन. तिवारी, डा. रामप्यारे, डा. एसके यादव, डा. ए के शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी देवेन्द्र सिंह, रेनू सिंह, सुधीर अस्थाना, पूनम आदि उपस्थित रहे। 
सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा अपनें 0 से 5 वर्ष के बच्चांे को पोलियों की वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायें तथा जनपद को पोलियों मुक्त करने में सहयोग करे।

Related

news 4762851660050315601

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item