यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से गिनायीं सरकार की उपलब्धियां
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_769.html
जौनपुर। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने नगर के सिपाह से लेकर मानिक चौक तक घूम-घूम करके व्यापारियों सहित छोटे दुकानदारों से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देते हुये अपील किया कि विकास की गति रूकने न पाये, इसलिये विस 2017 में भी समाजवादी पार्टी की सराकर चाहिये। तभी जाकर उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन पायेगा। इस अवसर पर सदर विस अध्यक्ष रंजीत सोनकर, जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव, अबूशाद अमद, अंसार, शुभम श्रीवास्तव, मो. तसलीम, मो. फातिन, अजहर, अफताब आलम सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।