लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_765.html
जौनपुर। लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बुधवार को न्यायालय ने आजीवन कारावास व 26 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। मालूम हो कि केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र में ननिहाल में रह रही पीड़िता के ममेरे भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराया था कि 26 अक्टूबर 2013 को शाम लगभग 4 बजे आरोपी शिराज कौशर निवासी मुर्की थाना केराकत ने मेरे घर पर आकर चाकू की नोंक पर धमकी देकर मेरी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर लोगों के आने पर आरोपी भाग गया। सत्र परीक्षण के अनुसार एडीजे प्रथम ने आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को उपरोक्त सजा सुनाया। इसके साथ ही यह भी आदेश दिया कि जुर्माने के 26 हजार में से 10 हजार रूपये वादी को देना है।