ग्राम पंचायत अधिकारियो को दी गई ट्रेनिंग
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_763.html
जौनपुर।
मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट
प्रेक्षागृह में जिले के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास
अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला मनरेगा योजनान्तर्गत कृषि एवं कृषि
कार्यो से सम्बन्ध में आयोजित किया गया। जिसमें उपायुक्त मनरेगा रामबाबू
त्रिपाठी ने बताया कि जल संरक्षण जल सवर्धन हेतु विभिन्न प्रकार की बंधियों
के निर्माण, खेत तालाब का निर्माण, वृक्षारोपण, उद्यानीकरण के बारे में
विस्तार से जानकारी दिया। सहायक अभियन्ता डीआरडीए कमलेश श्रीवास्तव ने
पुलियों के निर्माण तथा सभी कार्यों की तकनीकी जानकारी दी। कार्यशाला में
मनरेगा के अन्तर्गत कृषि एवं कृषि से संबंधित कार्याें में व्यक्तिगत लाभ
एवं जीविकों पार्जन से सीधे जुडे कार्य जैसे मुर्गी आश्रय, बकरी आश्रय,
सुअर आश्रय, पशु आश्रय, पशुओं के लिए पक्के फर्श का निर्माण, मूत्र टैंक का
निर्माण तथा मछली पालन हेतु खेत तालाब व व्यक्तिगत जमीन पर वर्मी
कम्पोस्ट, नेडप कम्पोस्ट पिट का निर्माण कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से
प्राक्लन ड्रांइग व डिजाइन के साथ चर्चा की गयी। कार्यक्रम में पीडी तेज
प्रताप मिश्र ने खेत तालाब के बारे में विस्तार से बताया। समस्त
कार्यक्रमों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी जय अस्थाना कम्प्यूटर संचालक के
द्वारा दिखाया गया। सीडीओ ने सभी को समय से मानक के अनुसार कार्य करने का
निर्देश दिया। इस अवसर पर डीपीआरओ चूरन राम जायसवाल, डीएसओ सीमा सिंह आदि
उपस्थित रहे।