यहां शाही किले में योगियों ने की विश्व योग दिवस की तैयारी

  जौनपुर। संयुक्त राष्ट्रसंघ के माध्यम से वैश्विक स्तर पर भारत की प्राचीनतम सभ्यता व संस्कृति की अनमोल धरोहर योग को जन-जन तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना की झलक शिराज-ए-हिन्द जौनपुर में दिखायी देना शुरू हो गयी है। प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में दर्जनों जगहों पर सुबह-शाम दिये गये प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास कराकर विश्व योग दिवस की तैयारी की जा रही है। शाही किला में तो बड़े, बूढ़े, बच्चों, महिलाओं सहित सभी धर्मों के लोग एक साथ नियमित और निरन्तर योगाभ्यास करके पुरी दुनिया को अपने भाई चारा का खूबसूरत संदेश दे रहे हैं। योगाभ्यास के प्रोटोकाल के तहत लगभग 45 मिनट में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायामों सहित डेढ़ दर्जन आसनों सहित ध्यान व योगनिद्रा का अभ्यास किया जा रहा है। इस अवसर पर संतोष योगी, जगदीश योगी, डा. ध्रुवराज, प्रो. वीडी शर्मा, डा. चन्द्रसेन योगी, सिकन्दर, डा. हेमंत, शम्भूनाथ योगी, ममता भट्ट, अन्जुम श्रीवास्तव, लाल बहादुर योगी के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5647069096173618298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item