पूर्व प्रत्याशी विनय सिंह ने समस्याएं सुनकर किया निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_744.html
जौनपुर।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं महराजगंज ब्लाक प्रमुख
के पति विनय सिंह स्थानीय ब्लाक पर जनसमस्याओं को सुनते हुये उसका त्वरित
निस्तारण भी किये। इस दौरान उन्होंने प्रधानों की समस्याओं को लेकर खण्ड
विकास अधिकारी से मुलाकात करके प्रधानों के बैठने के लिये कुर्सी की
व्यवस्था करवाये। उन्होंने बीडीओ से कहा कि 100 कुर्सी की व्यवस्था कीजिये।
प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अथवा ब्लाक पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को
बैठने में दिक्कत न हो। इस दौरान प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सस्यों ने
बताया कि मेन रोड से ब्लाक तक आने वाले रास्ते के बगल में नाली बनने के
कारण लोगों को आने-जाने में बहुत ही असुविधा होती है। इस पर उन्होंने
निरीक्षण करके तुरंत उसको दुरूस्त करने के लिये बीडीओ से कहा। उन्होंने कहा
कि शौचालय को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। क्षेत्र में
शौचालय ज्यादा से ज्यादा बने। जिसको जरुरत है, उसे जरूर उसका लाभ मिले। इस
पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।