ट्रक लूट काण्ड खुलासा , बाप - बेटा गिरफ्तार

जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस ने बीते 20 मई की रात ड्राईबर को मार पीटकर लूटा गया ट्रक को बगपत से बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले पिता पुत्र को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार जयमाता ट्रांसपोर्ट चिकम्बरपुर का ट्रक नं0 एच0आर0-55 डब्लू/2804 का चालक श्री राजेश शर्मा पुत्र श्री निवास शर्मा, नि0 मोहल्ला ए-390, शालीमार गार्डेन, थाना शाहीबाबाद, जनपद गाजियाबाद सहचालक अमरपाल व अमरपाल का पुत्र संदीप(खलासी) के साथ 19 मई को राची (झारखण्ड) से लोहे का तार रोलर अपने ट्रक पर लोडकर नोएडा के लिए जा रहा था कि 20 मई को समय करीब 08.00 बजे रात्रि में थाना बदलापुर, जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत फत्तूपुर रेलवे क्रासिंग के पहले पहॅुचा था। उसी समय अचानक अमरपाल व उसका पुत्र संदीप एक राय होकर ट्रक चालक राजेश शर्मा उपरोक्त को लोहे के राड से बुरी तरह मारकर घायल कर दिये और ट्रक से रोड़ पर फेंक कर लूट की नियत से रोलर (लोहे का तार) लदा ट्रक लेकर लखनऊ की तरफ भाग गये। ट्रक चालक राजेश शर्मा के होश में आने के उपरान्त उसके द्वारा थाना बदलापुर पर उक्त घटना की सूचना दी गयी, जिसके आधार पर थाना बदलापुर पर मु0अ0सं0 398/16, धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री रोहन पी0 कनय द्वारा घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना बदलापुर व अन्य थानों की पुलिस को सक्रिय करते हुए लूटी गयी ट्रक की बरामदगी हेतु जनपद जौनपुर से नोएडा तक के सभी जनपदों से सम्पर्क स्थापित कर घटना के सम्बन्ध में सूचना प्रसारित किया गया और सूरागरसी-पतारसी के क्रम में अभियुक्तों के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाकर उनके लोकेशन की जानकारी करते हुए सम्बन्धित जनपदों से अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व लूटी गयी ट्रक की बरामगदगी हेतु सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी तथा एक टीम उ0नि0 संजीव सिंह, थाना बदलापुर के नेतृत्व में शामली, बागपत की तरफ भेजा गया, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांकः 22 मई को थाना रमाला, जनपद बागपत क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्तगण अमरपाल व संदीप की गिरफ्तारी करते हुए थाना रमाला जनपद बागपत पर मु0अ0सं0 164/14, धारा 41/102/414/411 भादवि बनाम अमरपाल पुत्र बारू, संदीप पुत्र अमरपाल, निवासीगण ग्राम मुंडभर थाना भोराकला, जनपद मुजफ्फरनगर, तथा बंसत पुत्र वीरपाल जाट, नि0 ग्राम किरठल, थाना रमाला, जनपद बागपत के विरूद्ध पंजीकृत किया गया एवं उनके कब्जे से निम्न बरामदगी की गयी-

Related

news 6832111259517860693

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item