भदोही में चलती ट्रेन के सामने खड़ी हो वृद्ध महिला ने दी अपनी जान
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_723.html
भदोही । चलती ट्रेन के सामने
कूद कर आत्महत्या कर लिया । यह हादसा गोपीगंज थाना क्षेत्र के माधोरामपुर
गांव स्थित रेलवे ट्रेक पर हुआ । महिला की उम्र करीब 80 वर्ष बतायी गयी
है ।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर से कानपुर की तरफ जा रही चौरीचौरा ट्रेन के सामने सुबह लगभग 7:30 बजे अज्ञात वृद्ध महिला चलती ट्रेन के सामने खड़ी होकर आत्महत्या कर लिया । आसपास के लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी उक्त वृद्ध महिला के हाथ में छड़ी तथा लाल साड़ी पहने हुई थी वही हाथ में चाँदी का मोटा कड़ा था । जिसे स्थानीय बोलचाल की भाषा में ढरकउवा कहा जाता है । वह पैर में प्रचीन आभूषण लच्छा भी पहने थी।आज कल यह प्रचलन में नहीँ है ।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर से कानपुर की तरफ जा रही चौरीचौरा ट्रेन के सामने सुबह लगभग 7:30 बजे अज्ञात वृद्ध महिला चलती ट्रेन के सामने खड़ी होकर आत्महत्या कर लिया । आसपास के लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी उक्त वृद्ध महिला के हाथ में छड़ी तथा लाल साड़ी पहने हुई थी वही हाथ में चाँदी का मोटा कड़ा था । जिसे स्थानीय बोलचाल की भाषा में ढरकउवा कहा जाता है । वह पैर में प्रचीन आभूषण लच्छा भी पहने थी।आज कल यह प्रचलन में नहीँ है ।