जीवन के अलग चरणों में मनुष्य का व्यवहार अलग अलग होता है : पूनम तिवारी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_715.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ पूनम तिवारी ने किशोरावस्था पर व्याख्यान दिया।उन्होंने कहा कि जीवन के अलग चरणों में मनुष्य का व्यवहार अलग अलग होता है.उन्होंने किशोरावस्था के बारे में विस्तार से बताया।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. एम हसीन खान ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी अपनी स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए भी प्रयास करें। ऐसी समस्याओं को चिन्हित करे जिन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से दूर किया जा सके. डॉ एस पी सिंह,डॉ सी एम जैन,डॉ राजीव जैन ने भी अपनी बात रखी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डा. वेदप्रकाश चौबे ने किया। इस अवसर पर डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ विजय तिवारी, डॉ बिंदु सिंह, डॉ पूनम सिन्हा,डॉ ज्ञान राज यादव समेत तमाम प्रतिभागी उपस्थित रहे।