भदोही : सपा ने बढ़ाया स्वर्णकार समाज का सम्मान
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_711.html
भदोही : ज़िले के गोपीगंज में स्वर्णकार समाज सेवा समिति की बैठक
समाज के संरक्षक बृजलाल सेठ के प्रतिष्ठान पर उन्हें की अध्यक्षता में
संपन्न हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई वही प्रदेश के
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनपद आगमन पर जनपद के स्वर्णकार समाज के
कार्यक्रम में भागीदारी करने का आवाहन किया गया श्री सेठ ने कहा कि
स्वर्णकार समाज का मान-सम्मान समाजवादी पार्टी में बढ़ा है राज्यसभा सांसद
सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सरकार नेें स्वर्णकारों का कद बढ़ाया है वही
जनपद में सपा प्रत्याशी प ब्लाक प्रमुख जिला भदोही के समाज के लोगों का
गौरव बढ़ाया है इस अवसर पर डॉक्टर सुधीर वर्मा राज कुमार सेठ बबलू सहित
रविंद्र सेठ ओमप्रकाश सुनील सेठ विनोद सेठ जटाशंकर तेज सहित लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन अरुण सोनी ने किया।