पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ने थामा भाजपा का दामन

Ankur Shukla
जौनपुर: सन् 1979 से 37 वर्ष की लंबी पत्रकारिता के बाद जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को इलाहाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रभावी भूमिका के बाद उनके भगवा खेमे से शुरू की गई इस नयी सियासी पारी से जिले की राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। वरिष्ठ पत्रकार श्री सिंह को सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रबलतम दावेदार भी माना जा रहा है।
1979 से पत्रकारिता शुरू करने वाले ओम प्रकाश सिंह कई प्रमुख समाचार पत्रों के जिला प्रमुख की भूमिका का निर्वहन करने के साथ ही करीब बीस वर्षों तक दैनिक जागरण के जिला प्रमुख के रूप में अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान श्री सिंह ने जहां निष्पक्ष, निर्भीक व पारदर्शी पत्रकारिता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में भी निरंतर अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के तुरंत बाद दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने के कारण समाज की जरूरतों का भी बखूबी एहसास हुआ। ऐसे में उन्होंने भाजपा की नीतियों व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नीयत से प्रभावित होकर भाजपा के सक्रिय सिपाही के रूप में समाज सेवा का संकल्प लेते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पत्रकार श्री सिंह द्वारा सदस्यता ग्रहण करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद रामचरित्र निषाद समेत सियासी दिग्गज मंचासीन रहे।

Related

politics 4052468625160011744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item