खराब कार्य होने पर दो ठेकेदारों पर दर्ज हुई प्राथमिकी : जिलाधिकारी


जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अधि.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा विकास खण्ड धर्मापुर अन्तर्गत शीतला चौकिया में शान्ता गौतम के घर से फूलचन्द्र गिरि के घर तक कराये जा रहे ढ़क्कनदार नाली एवं इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया, जिसमें इण्टरलाकिंग में प्रयोग की जाने वाली टाईल्स प्रथम दृष्टया गुणवत्ता परक प्रतीत न होने पर मार्ग के किनारे चट्टा लगाकर रखे गये इण्टरलाकिंग टाइल्स में से दो टाईल्स को आपस में तोडने पर टूट जाने के फलस्वरूप उसमें से दो टाईल्स का परीक्षण लोनिवि प्रा.खण्ड की स्थानीय प्रयोगशाला में कराया गया। परीक्षण परिणाम में फेल पाया गया। इस प्रकार यह स्पष्ट है कि प्रश्नगत इण्टरलाकिंग टाईल्स निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप नही पाया गया। जिलाधिकारी ने ठेकेदार को काली सूची में डालने की कार्यवाही करते हुए अन्य विभागीय/बैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में अधि0अभि0 ग्रामीण अभि.विभाग ने थाना लाइन बाजार में मे0 परमज्योति कन्ट्रशन ग्राम डाल्हनपुर थाना सरायख्वाजा ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। इसीप्रकार अधि0अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण ने मे0 विनय इण्टरप्राइजेज ग्राम गोपीपुर थाना जफराबाद द्वारा विकास खण्ड धर्मापुर में ग्राम पंचायत देवचन्द्रपुर/मंहगूपुर में इण्टरलाकिंग एवं ढ़क्कनदार नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि इनके द्वारा निर्मित ढ़क्कनों से उपर नाली का पानी नाली से बाहर सड़क पर बह रहा है तथा नाली का ढ़क्कन भी इनके द्वारा मार्ग का चौड़ीकरण करते समय सीसी इण्टरलाकिंग के सतह में नही है। इनके विरूद्ध थाना लाइन बाजार में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।   

Related

news 2677205315059950279

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item