सरायगुंजा को शौचमुक्त गांव बनाने के लिए डीएम ने लगाई चौपाल
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_689.html
जौनपुर। जिले में चल रहे ओडीएफ कार्य में पहले ही एक गांव सरेमू को ओडीएफ किया जा चुका है और दर्जनों गांव को जल्द ही ओडीएफ होने की स्थिति में है इसके लिए आज जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रातः 7 बजे बदलापुर विकास खण्ड के ग्राम सरायगुंजा को शौचमुक्त बनाने के लिए चौपाल लगाकर योजना के बारे में विस्तार से बताया। खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस गांव में तीन सौ परिवार में 16 सौ जनसंख्या 11 मजरों में रहते है जिसमें से 202 घरों में शौचालय बनाया जा चुका है तथा 15 शौचालय निर्माणाधीन है। ग्रामीण जनता द्वारा घर-घर शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने के साथ ही गांव में गंदगी न करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि शौचालय के इस्तेमाल न करने व बाहर शौच जाने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है जिससे हजारों रूपये व्यय होता है। जनता को बताया कि बाहर शौच पर मक्खियां बैठती है वही आकर घर में भोजन आदि पर बैठने से अनेक प्रकार की बीमारी को जन्म देती है। जीवन में तरक्की करने के लिए सफाई बहुत जरूरी है। गांव के आदमी को ही इस संकल्प को पूर्ण करना है। उन्होंने बताया कि मनुष्य के अलावा सुअर को भी गांव में मल करने से रोकना होगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनता से अपील किया कि किसी को भी बाहर शौच के लिए न जाने के लिए आज से ही यह कार्य शुरू करे। जिला संम्वयक स्वच्छता अनूप सिंह ने बताया कि जैसे हम आप अपने जरूरी कार्य के लिए धन एकत्र कर कार्य को पूर्ण करते है न कि सरकार से धन प्राप्त होने पर कोई कार्य करते है। हम आप अपने सम्मान के लिए बहू/बेटी को शौच के लिए बाहर कदापि न भेजे। उन्होंने ने बताया कि जरूरी नही है कि हम आप का शौचालय कई हजारों का हो कम पैसे में भी शौचालय बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि शौचालय का गढ्ढा तीन फीट का होना चाहिए। जिससे सूरज की किरणे से कीडे़ पैदा होकर मल को खा जाये। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव ने ग्रामीणों से अपील किया कि शौचालय बनवाकर उपयोग करे तथा गांव को ओडीएफ 15 जून तक कराये। जिससे आपके गांव में पुनः जिलाधिकारी की अगुवाई में गौरव यात्रा निकाली जा सके। ग्राम वासियों ने 15 जून तक गांव को ओडीएफ कराने का आश्वासन जिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर गांव में चार निगरानी समिति का गठन किया गया है। जो सुबह शाम फालोअप करेगे। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव, उपजिलाधिकारी ममता मालवीय, खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत राजेन्द्र प्रसाद, ग्राम पंचायत अधिकारी हलहारी राम आदि उपस्थित रहे।