निरीक्षण के नाम पर पूर्ति निरीक्षक कर रहे कोटेदारों का शोषण

केराकत, जौनपुर । सरकार भले ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली को व्यवस्थित और कार्डधारकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने पर बल देती है लेकिन स्थानीय पूर्ति कार्यालय व पूर्ति निरीक्षक शासन-प्रशासन के आदेश को दरकिनार करके मनमानी पर आमादा हो गये हैं।
हद तो यह है कि वह उपजिलाधिकारी के आदेश को भी नहीं मानते हैं। यहां तक कि उनसे जब मीडियाकर्मी मिलकर किसी बात की जानकारी चाहते हैं तो वह बड़े ही सधे अंदाज में कोई न कोई बहाना बनाकर बच निकलते हैं। क्षेत्र में व्याप्त चर्चाओं पर गौर करें तो पूर्ति निरीक्षक केराकत सतीश कन्नौजिया कोटे की दुकानों पर निरीक्षण के नाम पर उनका आर्थिक शोषण करने से बाज नहीं आते हैं।
सूत्रों की मानें तो आर्थिक शोषण के खिलाफ जब क्षेत्र के कोटेदारों ने एकजुटता का परिचय देते हुये आवाज बुलन्द करना  शुरू किया तो उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुये कहा कि सभी लोग शासन की मंशानुसार कार्य करें तथा कार्डधारकों को किसी प्रकार की न परेशानी होने पाये और न ही कोई शिकायत मिले।
उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों के शोषण को बंद करने के साथ हरसंभव सहयोग की बात कही लेकिन आश्चर्य की बात है कि उनके आदेश को धता बताकर पूर्ति निरीक्षक मनमानी पर उतारू हैं।
आरोप है कि कोटेदारों से निरीक्षण के नाम पर आर्थिक शोषण कर रहे हैं जिससे उनके खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है। अब देखना है कि जिले के उच्चाधिकारी इस बेलगाम अधिकारी पर कब लगाम लगाते हैं?

Related

news 7198822901547708121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item