भदोही : आंधी - पानी में शहर कोतवाली का वायरलेस टावर धराशायी , चंदौली का सिपाही घायल
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_605.html
भदोही । भदोही जिले की सदर कोतवाली के बैरक की छत पर लगा भारी भरकम टावर रात आयी आंधी से गिर गया। छत पर सो रहा एक सिपाही उसके जद में आ गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल सिपाही को आनन-फानन में भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने घायल सिपाही को वाराणसी रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के नौगढ़ निवासी राम जीयावन नामक सिपाही भदोही केातवाली में तैनात है। रात वह अपने अन्य सिपाहियों के साथ कोतवाली के नवनिर्मित बैरक के तीसरी मंजिल के छत पर सोया था। रात करीब एक बजे आयी तेज आंधी से छत के ऊपर लगा भारी भरकम वायरलेस टावर गिर गया। छत के ऊपर चारपाई पर सो रहा रामजीयावन सिपाही उसकी जद में आ गया। टावर के नीचे दबे रामजीयावन को किसी तरह सिपाहियों ने उसे बाहर निकाला। संयोग अच्छा था कि टावर लगभग पांच फुट ऊंची दीवार पर गिरा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि छत पर करीब आठ से दस की संख्या में सिपाही सोए हुये थे। टावर गिरने से घायल सिपाही को भदोही नगर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहाँ उपचार के बाद वाराणसी भेज दिया गया ।