घटिया निर्माण देख भड़के डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_604.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 10 बजे शीतला चौकिया में आर.ई.एस. विभाग द्वारा सौदर्रीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें इंटरलाकिंग का कार्य मानक के अनुसार न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा आज ही खराब इंटरलाकिंग ईट को उखडवाने का आदेश अधि.अभि. आर.ई.एस. आर के एस श्रीवास्तव को दिया तथा मौके पर अवर अभि. एवं ठेकेदार को इस कार्य को 1 जून तक पूर्ण न कराने पर ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। जगह-जगह जल निगम द्वारा पानी लिकेज होने के कारण कार्य करने में आ रही समस्या अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि. जल निगम को आज ही शाम तक स्वयं रह कर ठीक कराने का निर्देश दिया।