दुनिया के जितने महान कार्य हुए है व्यस्तताओं में ही हुए है
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_577.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न आयामों पर विस्तार से द्विपक्षीय संवाद स्थापित किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम सत्र में डा. एसपी सिंह ने कहा कि दुनिया के जितने महान कार्य हुए है व्यस्तताओं में ही हुए है। जब आप जीवन में व्यस्त रहेंगे तभी आपकी समाज में आवश्यकता रहेगी। जब आप व्यस्त नहीं रहेंगे तो आपसे कोई मिलने नहीं आएगा। इन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के संगठनात्मक ढाचे पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में डा. राजीव जैन ने वर्तमान समय में समय प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आलस्य कभी नहीं करना चाहिए और किसी को बेकार नहीं समझना चाहिए। डा. जैन ने कहा कि आज के दौर में आलोचना नहीं बल्कि समालोचना करना चाहिए।
ईटीआई आगरा के ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर डा. सीएम जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आय-व्यय सर्वेक्षण पर सभी कार्यक्रम अधिकारियों को बिन्दुवार महत्वपूर्ण जानकारी दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. एम हसीन खान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान एनएसएस के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ कार्यक्र्म अधिकारियों से रूबरू होंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मड़ियाहूं पीजी कालेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डा. वेदप्रकाश चौबे ने किया। डा. ममता सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. मो शमीम, डा. हूमा परवेज, डा. मधुलिका सिंह, डा. अजय विक्रम सिंह, डा. निजामुद्दीन, डा. अवधेश मौर्या, डा. आरके गुप्ता, डा. शशिकला विश्वकर्मा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।