राकांपा किसान सभा की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_563.html
जौनपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी किसान सभा की बैठक शनिवार को नगर के जोगियापुर में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. नजरूद्दीन ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अतीश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राकांपा ने कहा कि पार्टीजनों को सक्रियता के साथ क्यों करना है, क्योंकि आगामी विस चुनाव में जौनपुर के सभी विस सीटों से पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। इस अवसर पर मोइन अहमद सिद्दीकी, रामयश यादव, उग्रसेन राजभर, मुनीब चन्द्र, अजीम, डा. रूस्तम अली, राजेश यादव, मेवा लाल चौरसिया, मुन्ना लाल चौहान, रेयाज अहमद, नेयाज अहमद, मो. अबसार, रेखा देवी, बबिता, अंजुम, पुष्पा के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।