यह कैसा समाजवाद : किसी को ढ़ाई करोड़ तो किसी को ढ़ाई लाख का काम देने की तैयारी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_562.html
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव अपने कार्यकाल का पहला टेंडर खोलने जा रहे है। इस कार्य में वे पूरी तरह से समाजवाद लाने का प्रयास कर रहे है लेकिन पार्टी के नेता कार्यकर्ताओ और करीबी शुभचिंतको के दबाव के चलते उन्हे भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार करीब 27 करोड़ के काम के बटवारे के लिए अनुपम कालोनी में स्थित जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में पिछले तीन दिनो से विभागीय अधिकारियों के साथ काम का बटवार कर रहे है। राजबहादुर की मंशा है कि हमारे सभी सदस्य संतृप्त हो जाय और विभाग के सभी ठीकेदारो को काम मिल जाय लेकिन कुछ पार्टी के नेताओ और शुम्भचिंतको के कारण उनकी मंशा पूरी होती नही दिखाई दे रही है। कुछ लोगो को ढाई करोड़ो का काम देने का अमली जामा पहनाया जा रहा तो कुछ को ढाई लाख का टेंडर देने की तैयारी हो रही है। सूत्र ने बताया कि प्रत्येक सदस्यों को साढ़े छः लाख का काम दे दिया गया है।
अगर राजबहादुर ने समाजवाद को छोड़कर पार्टी के नेताओ के दबाव में काम किया तो आने वाले समय में उन्हे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
अगर राजबहादुर ने समाजवाद को छोड़कर पार्टी के नेताओ के दबाव में काम किया तो आने वाले समय में उन्हे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।