फागिंग मशीन खा रही है जंग
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_546.html
जफराबाद। मच्छरमार दवाओं का छिड़काव करने वाली फागिंग मशीन नगर पंचायत कार्यायल में पड़ी-पड़ी कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है। नगर पंचायत के पास फागिंग मशीन रहते हुए नगर में फागिंग न कराये जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले वर्ष नगर पंचायत द्वारा फागिंग कर मच्छरमार दवाओं का छिड़काव कराया गया था जिससे नगरवासियों को मच्छरों के प्रकोप से कुछ हद तक राहत मिली थी। बीते मार्च माह से आज तक नगर पंचायत में फागिंग द्वारा मच्छरमार दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन मच्छरों का प्रकोप सहना पड़ता है। कस्बावासियो ंने नगर पंचायत अध्यक्ष से फागिंग मशीन को ठीक कराकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की है।