बस की चपेट में आने से दो युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_506.html
जलालपुर। स्थानीय थाना
क्षेत्र के जलालपुरी चौराहे पर गोमती ग्रामीण बैंक के सामने बुधवार के दिन
में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
।बताते हैं कि सुजीत यादव अपनी बाइक passion pro जिसका नंबर up 62 v
3327 द्वारा जलालपुर चौराहे से अपने घर रेहटी जा रहे जा रहे थे कि गोमती
ग्रामीण बैंक के सामने वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही टूरिस्ट बस ने
धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार सुजीत यादव उम्र 17 वर्ष पुत्र राजदेव यादव
तथा बाइक पर बैठी सूरज यादव उम्र 22 वर्ष सभी निवासी रेहटी गंभीर रूप से
घायल हो गए सूचना पाते ही एस आई नरेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल पर
पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों
की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस
को चालक सहित अपने कब्जे में ले लिया