मुख्यमंत्री बुधवार को आएँगे भदोही, करेंगे करोड़ों की परियोजनाओ का उद्घाटन

भदोही । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज भदोही आएँगे । 25 मई को उनका पूर्व निर्धारित दौरा है । मुख्यमंत्री यहाँ लखनऊ से राजकीय विमान से  सुबह 10 बजे भदोही पहुँचेगे । प्रोटोकॉल के अनुसार कुछ सड़को और कालीन एक्सपो मार्ट का उद्घाटन करेंगे । बाद में 10: 30 बजे जनसभा सम्बोधित करेंगे ।
> > जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग। डीएम और एसपी ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया है ।  सीएम को लेकर लोगो की उम्मीदें बढ़ गयी है ।
> > मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  बाबतपुर भदोही फोरलेन का  उदघाटन करेंगे । इसके अलावा कई परियोजनाओं का लोकार्पण और  शिलान्यास होगा ।साईकिल, लैपटॉप व कन्या विद्याधन भी करेंगे वितरण ।इसके अलावा कालीन उद्योग के विकास के लिए बनने वाले कार्पेट एक्सपो मार्ट का भी कर सकते हैँ स्थलीय निरीक्षण ।एनएच - 2 औराई में ट्रामा सेंटर बनाने को दे सकते हैँ हरी झंडी ।ज़िले के सुरियाव ब्लॉक को तहशील बनाने की चल रहीं माँग पर कर सकते हैं । अमल । सीएम के कार्यक्रम को लेकर आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं ।

Related

politics 2012738940727748940

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item