डीएम ने अभिभावकों/सहयोग देने वालों के साथ किया बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_486.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिले के 210 अभिनव विद्यालय के रूप देने हेतु आज सोधी एवं खुटहन विकास खण्ड के सर्वोदय इ0कालेज खुदौली में जिलाधिकारी ने अभिभावकों/सहयोग देने वालों के साथ बैठक किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी को खण्ड शिक्षाधिकारी रूद्र प्रताप यादव एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने बुके देकर स्वागत किया। खण्ड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय में लैपटाप से अभिभावकों को छात्रो के रिपोर्ट कार्ड तथा अभिनव स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि 16 मानक बनाया गया है जिसको हरा, पीला, लाल रंग से डिवाइड किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा तथा जिस बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खराब पाया जाता है तो उसके अभिभावक को अवगत कराया जायेगा और हर माह अभिभावक सम्मेलन भी बुलाया जायेगा। जिससे बच्चे की गुणवत्ता के बारे में प्रत्येक माह का उसके अभिभावक को रिपोर्ट मिल सके। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे प्रतिदिन बच्चे को विद्यालय अवश्य भेजे तथा दिये गये कार्य को भी पूर्ण कराये। हम आप सबको देश के भविष्य के लिए इन बच्चों के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जो लोग अभिनव विद्यालयों में सहयोग करना चाहते है वे सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सहयोग कर सकते है। जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए विद्यालय में डेस्क एवं बेंच के लिए स्वयं 21 दिन का वेतन दिया है। इसीप्रकार अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से भी सहयोग के लिए अपेक्षा किया है।