युवाओं की एकजुटता का महत्वपूर्ण विकल्प बन गया संगठनः मयंक
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_485.html
जौनपुर। छात्रहितों व सामाजिक मुद्दों के लिये संघर्ष करने के कारण पूर्वांचल में युवाओं को एकजुट करने का महत्वपूर्ण विकल्प बन गया है। उक्त बातें सुजानगंज में नौजवान छात्र संगठन के तहसील कमेटी मछलीशहर द्वारा तहसील संयोजक जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मंयक सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अब हर क्षेत्र के युवाओं को जोड़कर उस क्षेत्र के युवाओं की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जायेगा। इसी क्रम में जिला सचिव सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि अब समय आ गया कि युवा नेताओं व उनके सिद्धांतविहीन दलों के कुत्सित इरादों का मुंहतोड़ जवाब दें। सम्मेलन की अध्यक्षता तहसील संयोजक जय प्रकाश तिवारी व संचालन सूरज दूबे ने किया। इस अवसर पर विवेक मौर्य, शिव कुमार, दीपक, शशांक धर्मराज, अनुराग, अतिकुर्हमान मौजूद रहे।