बकरी चुरा ले गये पिकप सवार
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_460.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के मरथरी
गांव निवासी पारसनाथ गौतम के घर से दो बकरी पिकप सवार लोग उठा ले गये।
इसकी जानकारी मंगलवार को सुबह तब हुई जब परिवार के लोग सोकर उठे। पीड़ित
पारसनाथ के अनुसार बीती रात पिकप सवार लोग उसकी दो बकरी उठा ले गये। मालूम
हो कि इस समय स्थानीय थाना क्षेत्र में चोर, उचक्के आदि काफी सक्रिय हैं।