रेल विभाग की घोर लापरवाही के कारण सैकड़ो बोरी गेंहू बारिश के पानी से भीगकर हुआ नष्ट

 जौनपुर। रेल विभाग की घोर लापरवाही के कारण शाहगंज  रेलवे स्टेशन पर सैकड़ो बोरी गेंहू बारिश के पानी में  भीगकर नष्ट हो गया। यह गेंहू सोमवार को सस्ते गल्ले की दुकानो से गरीबो को वितरित करने के लिए आया था लेकिन यहां पर टेड सेड की व्यवस्था न होने के कारण गरीबो के हिस्से की आनाज का यह दुर्दशा हुई है। इस मामले  पर कोई जिम्मेदार अधिकरी बोलने को तैयार नही है।
भारतीय खाद्य निगम द्वारा भेजा गया 42 रैक गेंहू सोमवार को शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। यहां गेंहू  उतरने बाद 23 रैंक का गेंहू तो गोदामो में भेज दिया गया था लेकिन 19 रैंक का गेंहू खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया था देर रात आये तेज रफ्तार से आंधी पानी से पूरा गेंहू पानी  से भीग गया। सूबह गेंहू की हालत देखकर गरीबो के आंखों में खून के आंशू आ  गये। इस मामले पर जब जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश किया गया तो किसी ने बात करना मुनासिब नही समझा। गेंहू भीगकर नष्ट होने का यह पहला मामला नही है इससे पूर्व भी कई बार गरीबो का राशन इसी तरह से बारिश की भेट चढ़ चुका है इसके बाद भी रेल विभाग की नींद नही टूटी है।


Related

news 3932626335552015906

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item