शिया समुदाय ने कासिम आब्दी को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_432.html
जौनपुर। सिविल
सर्विसेज परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सै. मो. कासिम आब्दी का शिया कालेज
में एक समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री आब्दी को
स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये उनके पिता सै. मो. अकबर को भी सम्मानित किया
गया। समारोह की अध्यक्षता धर्मगुरू मौलाना सै. सफदर हुसैन जैदी एवं संचालन
सै. मो. मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर सै. तहजीबुल हसन, मो. हसन तनवीर, हसीन
असगर जैदी, मो. अब्बास, इकबाल महमूद, पत्रकार आरिफ हुसैनी, अफसर हुसैन,
तहसीन अब्बास, कैप्टन मो. असलम, दानिश काजमी, शाहिद हुसैन, जाकिर वास्ती,
हसन सईद, अशरफ हुसैन, मो. हसन अब्बास, अलमदार जैदी, समीर जैदी, अंसार
हुसैन, सरदार हुसैन, मो. हैदर रिजवी, सै. हैदर हुसैन उपस्थित रहे। अन्त में
शिया इण्टर कालेज के प्रबन्धक सै. नजमुल हसन नजमी ने समस्त आगंतुकों के
प्रति आभार व्यक्त किया।