पात्रों को निःशुल्क दिया गया गैस कनेक्शन
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_429.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। यह वितरण नगर के सुक्खीपुर में स्थित एक गैस एजेंसी पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबन्धक एके चौधरी, सेल्स आफिसर शैलेन्द्र वर्मा व एजेंसी के संचालक रतन सोनकर की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान श्री चौधरी ने लोगों को जानकारी दिया कि गैस का प्रयोग किस प्रकार किया जाना चाहिये। उन्होंने यह भी बताया कि यह सुविधा सुक्खीपुर के अलावा जनपद के मछलीशहर, जलालपुर, मड़ियाहूं, उसरा बाजार, परियावां, अरगूपुर स्थित गैस एजेंसियों पर भी उपलब्ध है। इस अवसर पर मिथिलेश श्रीवास्तव, राजीव त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, आनन्द मौर्य के अलावा अन्य सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।