चौपाल लगाकर दी गई जानकारी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_423.html
जौनपुर। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के क्रियान्वयन हेतु आज दूसरे दिन बक्शा विकासखण्ड के प्रा0वि0 बेदौली में ग्रामींणोंकी चौपाल लगाई गई। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कार्य योजना के बनाने तथा तकनीकि ज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामपंचायत में पुस्तकालय की स्थापना,विद्यालय की मरम्मत, युवक मंगल दल को सक्रिय करने, नाली, खड़ंजा, मनरेगा आदि के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पांच वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार करनी है। अब सीधे ग्रामवंचायत के खाते में 14वें वित्त का धन आयेगा। सभी कार्य ऑनलाइन होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत की 6 समितियों को सक्रिय करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बदलापुर के विधायक ओम प्रकाश दुबे, उर्फ बाबा दुबे ने भी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दिया। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि सभी तरह के कार्यों में गांव की जनता की सहभागिता सुनिश्चित किया जाय। सबके सहयोग से योजना बनायी जाय तथा गांव में नियोजित एवं समेकित विकास कराया जाय। भारत गांवों का देश है भारत की आत्मा गांवों में बसती है। आदर्श गांव की परिकल्पना करिये ,मनरेगा के तहत 60ः40 के अनुपात में कार्य कराइये। मनरेगा में धन की कमी नही है। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना जरूरी है। इस अवसर पर पीडी तेज प्रताप मिश्र, खण्ड विकास अधिकारीसुबासचन्द,राजकुमार शर्मा, जयेश सिंह,ग्रामप्रधान ऊषा यादव आदि उपस्थित रहे। ----
जौनपुर 30 मई 2016- जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिले के 210 अभिनव विद्यालय को अन्तिम रूप देने हेतु आज महराजगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सेतापुर में जिलाधिकारी ने अभिभावकों/सहयोग देने वालों के साथ सम्मेलन किया। जिलाधिकारी ने सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी को खण्ड शिक्षाधिकारी गुलाब चन्द एवं प्रधानाध्यापक रामसबद ने बुके देकर स्वागत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 16 मानक बनाया गया है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा तथा जिस बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खराब पाया जाता है तो उसके अभिभावक को अवगत कराया जायेगा और हर माह अभिभावक सम्मेलन भी बुलाया जायेगा। जिससे बच्चे की गुणवत्ता के बारे में प्रत्येक माह का उसके अभिभावक को रिपोर्ट मिल सके। इस अवसर पर हीरा सिंह,राजाराम यादव, सालिक यादव ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। कु0अंजली यादव ने गीत के माध्यम से लिंग भेद एवं बेटियों पर अत्याचार