एडीओ पंचायत रात्रि निवास कर गांव को कराये ओडीएफ
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_414.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज
कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के साथ ओडीएफ
की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी खण्ड विकास अधिकारी को अपने एक गांव को
ओडीएफ जून माह तक कराने का निर्देश दिया। इसीप्रकार सभी एडीओ पंचायत को
प्रति माह दो गांव ओडीएफ कराने का निर्देश दिया। जून माह तक चार गांव को
ओडीएफ कराने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज तथा धर्मापुर
को अगस्त माह तक पूरे ब्लाक को ओडीएफ कराने का निर्देश दिया। सभी एडीओ
पंचायत को ओडीएफ के लिए गांव में रात्रि निवास कर अभियान के रूप में शौचालय
बनवाकर ओडीएफ कराये। जिलाधिकारी ने अबतक अपूर्ण शौचालयों की एडीओ
पंचायतवार समीक्षा किया तथा जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को जिला
स्तरीय टीम को 10 व 11 जून को भेजकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को सचेत किया कि सत्यापन में अपूर्ण पाये गये
शौचालय के लिए सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। बैठक में
पीडी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीएसटीओ
रामनारायण यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, डिप्टी
कलेक्टर/बीडीओ धर्मापुर प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।