दिव्यांगों को उपकरण हेतु लगेगा तहसीलों में कैम्प

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि 21 विकासखण्ड में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु 2 मई से 28 मई तक कैम्प लगाया गया। विकास खण्ड में चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 19204 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया, जिसमें 13847 को प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। 3201 दिव्यांगों को विकलागंता की श्रेणी में न पाये जाने के कारण मेडिकल बोर्ड द्वारा निरस्त कर दिया गया। शेष 2135 दिव्यांगजनों का स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय परीक्षण सम्भव न हो पाने की स्थिति में जिला हास्पिटल एवं मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगों को ही भारत सरकार एल.एम.को. कम्पनी द्वारा जिले में तहसील स्तर पर विकलांगता के अनुसार चिन्हित उपकरण के लिए कैम्प लगाया जायेगा। तहसील सदर में 6 जून को केराकत में 7 जून, शाहगंज में 8 जून, बदलापुर में 9 जून, मछलीशहर में 10 जून तथा मड़ियाहॅू में 11 जून को उपकरण दिये जाने हेतु नाप जोख की जायेगी। इसके लिए विकलांग को अपने साथ 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा परिचय पत्र जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि में से एक का फोटोकापी अनिवार्य है।  बैठक में पीडी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीएसटीओ रामनारायण यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, डिप्टी कलेक्टर/बीडीओ धर्मापुर प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 2597979049660540381

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item