उज्जवला योजना के तहत सांसद - विधायक ने बाटा निः शुल्क गैस कनेक्शन
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_409.html
जौनपुर। भाजपा सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह और मुंगराबादशाहपुर की विधायक सीमा द्विवेदी ने जंघई के सेमरी गाँव में स्थित जनार्दन इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी पर अनेक पात्रों को प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना के तहत निः शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया। निः शुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार गाँव, गरीब व किसानों के लिए कार्य कर रही है।उज्जवला योजना की शुरुआत कर प्रधानमन्त्री ने यह बता दिया कि गरीबों की सच्ची हितैषी भाजपा है।सांसद श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से गरीब व किसान लाभान्वित हो रहे है।उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत पहली बार शून्य बैलेंस पर खाते खोले गए। फसल बीमा योजना के द्वारा किसानों के हितों की रक्षा की गयी। सांसद के पी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के लचर व असहयोगी रवैये के कारण जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुँच पा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए2017 में पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।इसके पूर्व मु.बादशाहपुर से भाजपा विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा की देश को समृद्ध करने की दिशा में केंद्र सरकार रोज आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा की भाजपा को छोड़ कोई भी दल प्रदेश का भला नहीं कर सकता। भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है जिससे विरोधियों में खलबली है। सेल्स ऑफिसर प्रशान्त सिंह ने भी सभी को संबोधित करते हुए उज्जवला योजना के विषय में जानकारी प्रदान की। गैस एजेंसी के मालिक संतोष सिंह "गुड्डू" ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर विनोद तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, नीरज सिंह, शिवांश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह "रिंकू" ने दी।