राशन कार्डों का सत्यापन करें सेक्रेटरी/लेखपालः डीएम

   जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा/राशन कार्डों के सत्यापन के सम्बन्ध में बैठक हुई जहां उन्होंने जिले भर के राशन कार्डधारकों का सत्यापन सेक्रेटरी/लेखपाल को लगाकर 29 मई से 1 जून तक तथा बचे का सत्यापन 2 जून को कराने का निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिया। इस सम्बन्ध में सेक्रेटरियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। इसी प्रकार सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारी द्वारा लेखपालों को भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिये सभी उपजिलाधिकारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सभी तहसीलदार अतिरिक्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सभी खण्ड विकास अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किये गये हैं। लेखपाल/सेक्रेटरी अपने क्षेत्र में सत्यापन के लिये तैनात नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सत्यापन में एक भी पात्र नहीं छूटना चाहिये, अन्यथा उपजिलाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, सत्यापन अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सत्यापनकर्ता घर-घर जाकर सही सत्यापन करेंगे। अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द को 100 जिलास्तरीय अधिकारी लगाकर रोस्टर बनाकर इस कार्य का सुपर विजन करने हेतु तैनात करने का निर्देश दिया गया है। जिलापूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल किये जाने हेतु आवेदक आयकरदाता न हो, 4 पहिया वाहन, ट्रैक्टर हार्वेस्टर, एसी व 5 केवीए या उससे अधिक का जनरेटर न हो, परिवार में किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के नाम से 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि न हो, परिवार में एक से अधिक शस्त्र लाइसेन्स न हो, परिवार के समस्त सदस्यों की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 3 लाख रूपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख रूपये से अधिक न हो, शहरी क्षेत्र में परिवार के पास 100 वर्गमीटर से अधिक आवासीय प्लाट अथवा 80 वर्गमीटर या उससे अधिक का व्यावसायिक भू-भाग न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रामसिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर आरके पटेल, मड़ियाहूं रामकेश यादव, मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, बदलापुर ममता मालवीय, शाहगंज रमाकान्त वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

news 6610083293278441755

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item