करेंट की चपेट से युवक की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_365.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना
क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहे पर घरेलू बिजली बनाते समय करेंट लगने से एक
युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौराहे के बगल
का निवासी लगभग 25 वर्षीय युवक हाथ-पैर धोकर अपनी दुकान पर पहुंचा। यहां
बिजली बनाते समय वह करेंट की चपेट में आ गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते,
विद्युत स्पर्शाघात से उसकी मौत हो गयी। मालूम हो कि वह दो भाई था। उसका
भाई बीते वर्ष जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था। घर के चिराग का अचानक बुझ
जाने से पूरे परिवार में करूण-क्रंदन का माहौल है।