डीजे पर डांस करने को लेकर जमकर हुई मारपीट बाईक फूंकी गयी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_361.html
जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बिन्दो पट्टी गांव में कल आयी बारात के दरम्यान डीजे पर डांस करने को लेकर दो दलित समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुआ। इस वारदात से गुस्साएं एक पक्ष के लोग एक बाईक फूंक दिया। इस वारदात से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी देखरेख किसी तरह से विवाह की रस्म पूरी कराकर बारात को विदा करने के बाद दोनो पक्षो तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उक्त गांव निवासी रमाशंकर गौतम की बेटी की शादी थी। बारात में डीजे बज रहा था इसी बीच कुछ सोनकर विरादरी नव युवक डीजे पर नाचने लगे जिससे को लेकर गौतम और सोनकर विरादरी के युवको की बीच विवाद होने लगा देखते देखते मारपीट शुरू हो गयी। मामला बढ़ता देख सोनकर विरादरी के सभी युवक भागने लगे। लेकिन एक युवक गौतम परिवार की गिरफ्त में आ गया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद एक चारपायी बांध दिया और उसकी अपच्चे मोटर साईकिल को फूंक दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी देख रेख में शादी की रस्म पूरी करने के बाद बारात को विदा करा दिया। बारात जाने के बाद पुलिस ने लड़के के एक भाई और दूसरी तरफ से दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उक्त गांव निवासी रमाशंकर गौतम की बेटी की शादी थी। बारात में डीजे बज रहा था इसी बीच कुछ सोनकर विरादरी नव युवक डीजे पर नाचने लगे जिससे को लेकर गौतम और सोनकर विरादरी के युवको की बीच विवाद होने लगा देखते देखते मारपीट शुरू हो गयी। मामला बढ़ता देख सोनकर विरादरी के सभी युवक भागने लगे। लेकिन एक युवक गौतम परिवार की गिरफ्त में आ गया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद एक चारपायी बांध दिया और उसकी अपच्चे मोटर साईकिल को फूंक दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी देख रेख में शादी की रस्म पूरी करने के बाद बारात को विदा करा दिया। बारात जाने के बाद पुलिस ने लड़के के एक भाई और दूसरी तरफ से दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।