सपा नेता दिनेश चौधरी भाजपा में शामिल

जौनपुर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चौधरी के पति व सपा नेता दिनेश चौधरी ने आज साईकिल की सवारी छोड़कर भगवा धारण कर लिया है। जौनपुर ।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश चौधरी ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता काशी प्रान्त कार्यालय, वाराणसी पर ग्रहण किया। सपा नेता दिनेश चौधरी को सदस्यता भाजपा काशी प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद्  लक्ष्मण आचार्य ने भाजपा का सदस्यता फार्म भरकर व भगवा अंगवस्त्रम पहनाकर किया । उक्त अवसर पर प्रदेश सह-प्रभारी भाजपा सुनील ओझा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी, भाजपा जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय एडवोकेट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, युवा नेता संदीप तिवारी, लाल प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी राजवीर दुर्गवंशी व आर डी चौधरी के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे । 
क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा की वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है, सपा बसपा में पिछडो व दलितों की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा की सपा और बसपा के 12 वर्षो के कुशासन से उ0प्र0 की जनता त्रस्त हो गयी है। प्रदेश की जनता ने ध्वस्त हो चुके कानून व्यवस्था, सड़क, बिजली, पानी की बदहाल अवस्था, नौजवान व किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर अखिलेश सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है और भाजपा ही एक मात्र राजनैतिक दल है जो उ0प्र0 को विकास की रह पर ले जा सकता है। लक्ष्मण आचार्य ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने आये शारदा चौधरी एवं उनके समर्थकों से आहवान किया कि उ0प्र0 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं कमल के फूल को घर-घर तक पहुंचाये।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिनेश चौधरी ने कहा की नरेन्द्र भाई मोदी जी की सरकार के दो साल के कार्यकाल में पिछडो व दलितों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया की जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति चरम पर है जहाँ पर दलितों की कोई भी सुनवाई नहीं होती है, इस बार उत्तर प्रदेश के दलित आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मत देंगे और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। विदित हो की दिनेश चौधरी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा दिनेश चौधरी के पति भी हैं।

जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा की जौनपुर में दिन-प्रतिदिन भाजपा मजबूत होती जा रही है आने वाले समय में विरोधी दलों के कई बड़े नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे और भाजपा का झंडा उठाकर भाजपा को मजबूत करेंगे. पार्टी इस बार जिले की सभी नवो विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी।

Related

politics 5994980829852672777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item