भदोही : लोकदल जनसेवा केंद्र पर फरियादियो की उमड़ी भीड़

भदोही । ज़िला मुख्यालय ज्ञानपुर में  लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता जयराम पाण्डेय की उपस्थिती में शनिवार को सुबह ग्रामपंचायत जमुनीपुर अठवाँ में लोकदल का जनसेवा केंद्र लगाया गया। जिसमे बिजली पानी सड़क शीवर राशनकार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ न मिलने का जनता ने आरोप लगाया तथा लिखित रूप से अपनी शिकायते भी दर्ज़ कराई। लोकदल के जनसेवा केंद्र पर मिली शिकायतों में बिजली पानी सड़क के साथ ही सूखे पड़े हैण्डपम्प व तालाब तथा राष्ट्रिय खाद्य शुरक्षा मिशन के तहत बनाये जा रहे शनकार्ड में घोर लापरवाही बरतने की शिकायते शामिल है। लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता जयराम पाण्डेय ने लोगो से मुखातिब होते हुए कहा कि  गरीब किसान मज़दूर सुबह से शाम तक हाड़तोड़ मेहनत मज़दूरी करता है बेतहाशा दिनों दिन बढ़ती जा रही महगाई के इस दौर में दो जून की रोटी दाल नशीब नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद अब तक केंद्र व प्रदेश में जितनी भी सरकारे बनी सभी ने किसानो गरीबो मज़दूरों के उत्थान व विकास के लिए बड़ी बड़ी बातें तो की लेकिन हकीकत सबके सामने है। आज के दौर में किसानो मज़दूरो गरीबो का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि लोकदल की प्रदेश में सरकार बनने पर गेहू धान को 4000 रूपये तथा गन्ना 400 रूपये प्रति कुंतल सरकार किसानो के खेत खलिहानों से ही नगद भुगतान कर के खरीदेगी। इसके साथ ही 05 एकड़ के निचे वाले किसानो का 5 लाख रूपये तक का क़र्ज़ सरकार गठन के 24 घंटे के भीतर माफ़ कर देगी। लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता जयराम पाण्डेय ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में किसानो की सरकार बननी चाहिए इस के लिए जाती का बंधन तोड़ कर सभी किसान भाई लोकदल के साथ एक जुट हो ताकि फिरका परस्त तगतो को नेस्त नाबूद करते हुए उनकी जमानत तक जप्त करा सके। इस अवसर पर सूर्यवंश सिंह वकील अहमद राकेश मुन्नालाल राजन रामसनेही लोलारख रामराज सहित दर्ज़नो ग्रामीण उपस्थित थे।

Related

news 3876616188235260959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item