भदोही : ऐतिहासिक ज्ञान सरोवर तालाब में मरी मिली मछलिया
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_301.html
\भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के जिलामुख्याल ज्ञानपुर
स्थित ऐतिहासिक ज्ञान सरोवर तालाब में जल स्तर लगातार गिरन से काफी तादात
में मछलिया मरी मिली। लोगो कहना है की इनकी मौत की वजह बढ़ती गर्मी हो
सकती है। वही विशेषज्ञ इनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है मानते क्योंकि
मछलियों का मुँह खुला हुआ है और ऐसे लक्षण ऑक्सीजन की कमी से उत्पन्न होते
हैं। पानी में शैवाल, तथा सीवेज के बैक्टीरिया अधिक होने से पानी घटने से
ऐसी घटनाये हो सकती है । वैसे मछलिया तीन तरह की होती है। मछलियों के मरने
की अधिक सम्भावना है अधिक होती है उमस और गर्मी के मौसम में ऑक्सीजन की खपत
बढ़ जाती है और मछलियों और अन्य जलीय जंतुओं के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता कम
हो जाती है।इससे भी इनकी मौत हो जाती है । हालांकि अभी यह घटना एक तालाब
में हुई यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ऐसी मछलियो की मरने की सिलसिला
बढ सकता है। इस सम्बंध में नगर प्रशासन से बात नहीँ हो पायी है ।