नशा मुक्ति अभियान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_264.html
जौनपुर। सामाजिक परिवर्तन पार्टी द्वारा रविवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की गयी। अभियान के अगुआ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर राजेश कुमार ने लोगों को शराब पीने से उत्पन्न होने वाली बीमारी के सन्दर्भ में जानकारी दिया। लाला बाजार तिराहे से हाथ में बैनर, स्लोगन, पम्पलेट के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने गुदरीगंज चैराहा, मसीदा सहित आस-पास के गांवों ने जाकर महिलाओं से बुजुर्गों व युवाओं से नशा छोड़ने की बात कही तो कुछ लोगों से नशा छोड़ने का संकल्प लिया। गुदरीगंज तिराहे पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये श्री कुमार ने कहा कि शराब व्यक्ति के जीवन को खोखला बना देता है। इसके सेवन से लोगों में तरह-तरह की बीमारी फैलती है। ऐसे में उन्होंने समाज के लोगों से शराब से नाता तोड़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि जो शराब के बगैर नहीं रह सकते हैं। वह नहीं पीने का संकल्प ले चुके हैं। ऐसे में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी महसूस होती हो तो वे स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क कर अपना जांच फ्री में करा सकते हैं। रैली में अंकित उपाध्याय, दिलीप यादव, शिव कुमार, मनोज, हीरामणि यादव, सोनू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।