भदोही : मरीज को लेकर लॉट रहीं एम्बुलेंस पर पथराव, एक घायल
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_257.html
भदोही । शहर कोतवाली
क्षेत्र के भदोही-दुर्गागंज मार्ग के पिपरीस नयेपुर के पास बीती रात अज्ञात
हमलावरों ने मरीज लेकर लौट रही समाजवादी एम्बुलेंस 108 पर पहले से घात
लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरो ने पथराव कर दिया। जिससे एम्बुलेंस का एक
कर्मचारी घायल हो गया। एम्बुलेंस कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पुलिस
पहुंच गयी। लेकिन हमलावर तब तक फरार हो गये थे। समाजवादी एम्बुलेंस सेवा
108 के कर्मचारी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गये पथराव को लेकर लोगो में
आक्रोश है। लोगो का कहना है कि निःस्वार्स्थ भाव से सेवा करने वाले इन
कर्मचारियों पर किया गया हमला कायरतापूर्ण है तथा इसकी जितनी भी निंदा की
जाये वह कम है। लोगो ने कहा के एम्बुलेंस के कर्मचारी दिन हो या रात, ठंडी,
गर्मी हो या बरसात में भी यह समाजसेवा करने में पीछे नही रहते। ऐसे में इन
कर्मचारियों पर किया गया हमला काफी निंदनीय है। बताया जाता है कि भदोही
शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की समाजवादी एम्बुलेंस 108 रात करीब 12
बजे क्षेत्र के बरमोहनी से मरीज लेकर लौट रही थी। एम्बुलेंस जैसे ही
भदोही-दुर्गागंज मार्ग के पिपरीस नयेपुर स्थित आईटीआई कालेज के पास पहुंची
ही थी कि पहले से घात लगाये अज्ञात हमलवारो ने एम्बुलेंस पर पथराव कर दिया।
पथराव से जहां एम्बुलेंस का शीशा टूट गया वहीं एम्बुलेंस के एमटी रंजीत
यादव घायल हो गये। एम्बुलेंस कर्मचारियों ने इसकी सूचना भदोही कोतवाली को
दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरो की काफी तलाश की। लेकिन उनका कुछ पता
नही चल सका। घायल समाजवादी एम्बुलेंस के एमटी रंजीत यादव का उपचार भदोही के
महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में करा गया।घटना के पीछे कोई साजिश लग
रही है ।