भदोही : मरीज को लेकर लॉट रहीं एम्बुलेंस पर पथराव, एक घायल

भदोही  ।  शहर कोतवाली क्षेत्र के भदोही-दुर्गागंज मार्ग के पिपरीस नयेपुर के पास बीती रात अज्ञात हमलावरों ने मरीज लेकर लौट रही समाजवादी एम्बुलेंस 108 पर पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरो ने पथराव कर दिया। जिससे एम्बुलेंस का एक कर्मचारी घायल हो गया। एम्बुलेंस कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। लेकिन हमलावर तब तक फरार हो गये थे। समाजवादी एम्बुलेंस सेवा 108 के कर्मचारी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गये पथराव को लेकर लोगो में आक्रोश है। लोगो का कहना है कि निःस्वार्स्थ भाव से सेवा करने वाले इन कर्मचारियों पर किया गया हमला कायरतापूर्ण है तथा इसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। लोगो ने कहा के एम्बुलेंस के कर्मचारी दिन हो या रात, ठंडी, गर्मी हो या बरसात में भी यह समाजसेवा करने में पीछे नही रहते। ऐसे में इन कर्मचारियों पर किया गया हमला काफी निंदनीय है। बताया जाता है कि भदोही शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की समाजवादी एम्बुलेंस 108 रात करीब 12 बजे क्षेत्र के बरमोहनी से मरीज लेकर लौट रही थी। एम्बुलेंस जैसे ही भदोही-दुर्गागंज मार्ग के पिपरीस नयेपुर स्थित आईटीआई कालेज के पास पहुंची ही थी कि पहले से घात लगाये अज्ञात हमलवारो ने एम्बुलेंस पर पथराव कर दिया। पथराव से जहां एम्बुलेंस का शीशा टूट गया वहीं एम्बुलेंस के एमटी रंजीत यादव घायल हो गये। एम्बुलेंस कर्मचारियों ने इसकी सूचना भदोही कोतवाली को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरो की काफी तलाश की। लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। घायल समाजवादी एम्बुलेंस के एमटी रंजीत यादव का उपचार भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में करा गया।घटना के पीछे कोई साजिश लग रही है ।

Related

news 7686656827023499853

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item