आंधी के साथ हुई बारिश से लाखों का हुआ नुकसान

जगह-जगह गिरे पेड़, टीनशेड, मड़हे व विद्युत खम्भे
    जौनपुर। बीती रात अचानक आयी तेज आंधी के साथ हुई बारिश से सारा जनजीवन सामान्य हो गया। इस आंधी के साथ हुई बारिश से जहां गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं जगह-जगह पेड़, टीनशेड, मड़हे, खम्भे आदि गिर गये। ऐसे में जानमाल की तो कहीं से कोई सूचना नहीं मिली लेकिन इससे लाखां रूपये का नुकसान अवश्य बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लोग जबर्दस्त गर्मी से जूझ रहे थे। बीती रात लगभग 2 बजे तेज आंधी चली जिसके चलते जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह पेड़, टीनशेड, मड़हे, खम्भे आदि गिर गये। इसी बीच मूसलाधार बारिश हुई जिससे गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी। आंधी-पानी के चलते कई जगह विद्युत खम्भे गिरने से बिजली की आपूर्ति भी पूरी ताह से प्रभावित हो गयी। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में रखा हजारों बोरी गेहूं भीग गया। लोगों की मानें तो अक्सर बरसात के समय में स्टेशन के माल गोदाम में रखा सरकारी अनाज बर्बाद हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।
    शाहगंज संवाददाता के अनुसार मालगोदाम पर रखे सरकारी अनाज बीती रात हुई बारिश से भीग गया। मालूम हो कि कल शाम को ही पंजाब से 42 बोगी गेहूं की बोरी माल गोदाम पर उतारा गया जिसमें से 23 बोगी अनाज को अपने स्थान पर भेज दिया गया जबकि 19 बोगी गेहूं की बोरी खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया। बीती रात हुई बारिश के कारण हजारों बोरी गेहूं भीग गया। इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल अपने विभाग के लापरवाही को उक्त गोदाम के कर्मचारी ने अपना बयान दिया कि 19 बोगी रखे गेहूं की बोरी ऊपर की लाट बरसात से भीग गया। आखिर गोदाम पर माल रखने का पूरा इंताजाम न हो तो ठेकेदार को अनुमति नहीं देनी चाहिये। यह एक सवाल जरूर खड़ा होता है।

Related

news 3824820520160327300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item