भारतीय किसान यूनियन ने जल दोलन व किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत किया
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_238.html
सतहरिया। औधोगिक क्षेत्र मे स्थित पेट्रोल पम्प के पास भारतीय किसान यूनियन ने जिलाघ्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व मे विभिन्न फैक्ट्ररियों द्वारा जल दोलन व किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत किया। और जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित 12 सूत्रीय माॅगपत्र के माघ्यम से पेप्सी व अन्य फैक्ट्ररियाॅ द्वारा किया जा रहा जल दोलन पर रोक लगाने की पुरजोर माॅग किया। आरोेप है कि जल दोलन मे पेप्सी की दोनो फैक्ट्ररिया प्रमुख है। जो 40 करोड लीटर पानी का दोलन कर कोल्डडिंक बनाकर बेच रही है। जिसके चलते क्षेत्र मे लगे हैण्ड पम्प व मशीने पानी देना बंद कर दिया है। जिलाघ्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा ये अपने कारो बार के लिए बाहर से पानी मागाने का इंतजाम करे अन्यथा इनकी फैक्ट्ररी चलने नहीेे दिया जाएगा । और के केमिकल्स युक्त फैक्ट्ररी का पानी नाली मे निकास न करे । जिससे पानी से जानवर व पक्षी उसे पीकर न मरे । आगे कहा कि सीडा द्वारा सीमांकन के बाहर बिना किसानों की अनुमति के उनका जमीन जबरन कब्जा करने का खेंल बंद नही किया तो आर पार की लडाई लडी जाएगी । पेट्रोल पम्प से लेकर नाला तक पानी निकास के लिए नाली का निर्माण कराया जाय। आगंे कहा यदि माॅगो पर कार्यवाही तथा किसानों का शोषण बंद नही हुआ तो जबरदस्त आन्दोलन होगा। अघ्यक्षता महादेव यादव तथा संचालन धर्मराज पटेल ने किया । इस मौके पर शिवप्रताप सिंह नागेेन्द प्रताप गंगा प्रसाद बबलू सुमन दुर्गावती उषा शिव कुमारी कमला राम मूर्ति राजदेव पवन आदि थे।